देवता क्षेत्रपाल थान का काष्ठकुणी शैली में तैयार हुआ मंदिर

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 11:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): लगघाटी के भुट्ठी गांव में देवता क्षेत्रपाल थान का काष्ठकुणी शैली से नवनिर्मित मंदिर बनकर तैयार हो गया है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। देवता की आज्ञानुसार देवता ने क्षेत्रपाल थान के गुर ध्यान चंद के माध्यम से कहा था कि वैशाख माह में मंदिर की प्रतिष्ठा होगी जिसे लेकर देवता भी उत्साहित हैं। इस महायज्ञ में 6 देवता क्षेत्रपाल शालंग, देवता शीम थान, माता काली ओडी शिम, देवता बलारग मणिकर्ण, देवता वीरनाथ और स्थानीय देवता क्षेत्रपाल थान सहित 4 कोठी के देव कारकून भाग लेंगे। इस मंदिर के निर्माण में 4 वर्ष का समय लगा तथा लगभग 2 करोड़ से अधिक की लागत आई है। देवता के कारदार सुंदर सिंह ने बताया कि देवता ने 2 मई की तिथि निर्धारित की है जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई हैं और 30 अप्रैल को देवता भुट्ठी क्षेत्रपाल के मंदिर में अपने हारियानों सहित पहुंचेंगे। देवता खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपने नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ हारियानों को सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी देंगे। सभी देवताओं के लिए देवता क्षेत्रपाल की ओर से निमंत्रण भी गया है। मंदिर को बनाने के लिए 4 कोठी के लोगों, स्थानीय गांव के लोगों ने श्रमदान व सहयोग दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News