गुप्त सूचना पर पुलिस की दुकानों में छापेमारी, अवैध शराब बरामद

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 02:03 PM (IST)

 

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी पुलिस ने गुप्त सूचनाओं के आधार पर सपड़ी व हटली में दुकानों में छापेमारी कर अवैध शराब बरामद की है। दोनों ही मामले में कुल मिलाकर पुलिस ने 2250एम एल व 0525 एम एल देशी शराब बरामद की है। डी एस पी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवायी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सपड़ी में स्तिथ सोनू जो मीट, मछली व अंडा की दुकान करता है उसकी आड़ में अवैध शराब का धंधा कर रहा है।

पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो यहां अवैध देशी शराब की 3 बोतलें बरामद की गई। वहीं अन्य दूसरे मामले में पुलिस ने हटली गुम्मर स्तिथ तिलकराज की मछली, नमकीन, अंडा की दुकान की तलाशी की तो यहां पुलिस ने पाया कि उक्त व्यक्ति दुकान की आड़ में पैग सेल करने का काम करता है। मौके पर पुलिस ने इसकी दुकान से भी 0525. एम एल शराब बरामद की। इस पर पुलिस ने दोनों ही व्यक्तियों के खिकाफ एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवायी शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News