Kangra: क्रिप्टो करंसी धोखाधड़ी मामले में ईडी की छापेमारी
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:51 PM (IST)
नगरोटा बगवां (बिशन): शनिवार को ईडी ने क्रिप्टो करंसी मामले को लेकर सुबह सीआरपीएफ के कड़े सुरक्षा घेरे में नगरोटा बगवां व ठारू में फार्मासिस्ट और रिटायर एसडीओ के ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम संबंधित परिसरों में दस्तावेजों, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस और वित्तीय रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
बता दें कि कुछ समय पूर्व प्रदेश में क्रिप्टो करंसी के मामले में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी हुई थी जिसमें प्रदेश के कई लोगों की रकम डूब चुकी है। आरोपी विदेश भाग गया था। इस मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज करके पुलिस अब तक 80 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें 76 हिमाचली एवं 4 गैर हिमाचली हैं।

