Sirmaur: अवैध खनन माफिया पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 41 टिप्पर और ट्रैक्टर इम्पाऊंड, SP ने दी सख्त चेतावनी
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 07:18 PM (IST)
नाहन (आशु): हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में पुलिस ने अवैध खनन माफिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने जिलेभर में विशेष अभियान चलाते हुए मात्र दो दिनों के भीतर 41 टिप्पर और ट्रैक्टरों को इम्पाऊंड किया है। इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मच गया है।
एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को लगातार अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद एक योजनाबद्ध तरीके से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने रात्रि में पुरुवाला, माजरा, सदर नाहन, कालाअम्ब, राजगढ़, संगड़ाह, रेणुका जी और पांवटा साहिब इलाकों में दबिश दी और मौके पर 41 वाहनों के चालान काटकर उन्हें जब्त कर लिया। इन सभी मामलों को आगामी कार्रवाई के लिए अदालत में भेज दिया गया है।
एसपी ने कड़े शब्दों में कहा कि अवैध खनन न केवल पर्यावरण के लिए घातक है, बल्कि यह जन सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने साफ किया कि सिरमौर पुलिस का यह अभियान यहीं रुकने वाला नहीं है। भविष्य में भी मोटर वाहन अधिनियम और खनन अधिनियम के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस जिले में खनन माफिया पर पूरी तरह अंकुश लगाने के लिए कृतसंकल्प है।

