Watch Video: बाली का बड़ा धमाका, बोले- राहुल की रैली में मंच पर जाने से रोका
punjabkesari.in Sunday, Dec 25, 2016 - 10:49 AM (IST)
धर्मशाला (जिनेश कुमार): एक तरफ कांग्रेस सरकार 4 साल पूरा होने का जश्न मना रही है तो दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी इस रैली में साफ देखने को मिली। परिवहन मंत्री जीएस बाली ने आरोप लगाया है कि धर्मशाला में हुई राहुल गांधी की रैली में उन्हें मंच पर जाने से रोका गया। उन्होंने बताया कि जब वो राहुल गांधी को धर्मशाला एयरपोर्ट पर रिसीव करके पुलिस ग्राउंड तक निकले, तो उन्हें मंच पर जाने से रोका गया। एसपीजी के अधिकारियों ने उन्हें बताया कि लिस्ट में उनका नाम नहीं है। बाली ने कहा कि उन्होंने एसपीजी अधिकारियों को दोबारा लिस्ट चेक करने को कहा तो बताया गया कि मेरा नाम नहीं है।
अधिकारियों की जिम्मेदारी थी
मंच पर न जा पाने के लिए परिवहन मंत्री ने प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि यह किसी पार्टी की कार्यक्रम नहीं था। यह सरकार का कार्यक्रम था। ऐसे में अधिकारियों की जिम्मेदारी बनती थी कि सारे मंत्री स्टेज पर पहुंच पाते। बाली ने कहा कि मेरा नाम छोड़ कर बाकी सभी के नाम एसपीजी की लिस्ट में मौजूद थे। सरकार के 4 साल में कैबिनेट मंत्री होने के नाते मेरी भी हिस्सेदारी थी। ऐसे में मेरे समर्थक निराश हैं।
मेरे कार्यकर्ता निराश
बाली ने कहा कि मंच पर उपस्थित न होने से मेरे हजारों समर्थक निराश हुए हैं। मुझे फोन कर वो इस का कारण पूछ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मेरे चाहने वालों को यह हरकत पसंद नहीं आई है और उन्हें बुरा लग रहा है। साथ ही उन्होनें कहा कि यह सब बातें मायने नहीं रखती। हमें खुशी है कि राहुल गांधी आए और उन्होंने नगरोटा में राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
कांग्रेस की आपसी फूट हुई जगजाहिर
धर्मशाला के विधायक एवं शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा तथा नगरोटा बगवां के विधायक एवं परिवहन मंत्री जीएस बाली का आपस में 36 का आंकड़ा माना जाता है। पहले तो लोग यही समझ रहे थे कि प्रदेश सरकार के पर्व की व्यवस्था का प्रबंध सुधीर शर्मा ने किया है तो हो सकता है कि जीएस बाली मंच पर नहीं आए लेकिन जब हकीकत का पता चला तो लोगों में कांग्रेस की आपसी फूट की खूब चर्चा हो रही है।