हमीरपुर में अतिसार के 868 मामले मिले
punjabkesari.in Tuesday, Jan 31, 2023 - 01:05 AM (IST)

हमीरपुर, 30 जनवरी (भाषा) हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल में अतिसार (डायरिया) के अबतक कुल 868 मामले मिले हैं जिनमें से एक पीड़ित का इलाज एक अस्पताल में किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के छह दलों ने 47 गांवों में लोगों की जांच की है।
उन्होंने कहा कि अतिसार प्रभावित गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच तेजी से हो रही है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
जल शक्ति विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
कथित तौर पर दूषित पानी पीने से एक दर्जन गांवों में रविवार रात तक 530 से अधिक लोग बीमार हो गए और सोमवार को यह संख्या और बढ़ गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के छह दलों ने 47 गांवों में लोगों की जांच की है।
उन्होंने कहा कि अतिसार प्रभावित गांवों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच तेजी से हो रही है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं।
जल शक्ति विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी पानी के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।
कथित तौर पर दूषित पानी पीने से एक दर्जन गांवों में रविवार रात तक 530 से अधिक लोग बीमार हो गए और सोमवार को यह संख्या और बढ़ गई।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
पिस्टल के साथ युवक का फोटो हो रहा वायरल, पुलिस बोली- कर रहे जांच....अवैध हथियार हुआ तो होगी कार्रवाई

Recommended News

स्नातकोत्तर, स्नाकोत्तर डिप्लोमा और सर्टीफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू

Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या

Chambal Sanctuary: वीरपुर के बाद रघुनाथपुर और मानपुर क्षेत्र में प्रशासन ने रास्तों के बीच में खुदवाए गड्ढे

Delhi Budget: आज पेश नहीं होगा दिल्ली का बजट, केजरीवाल बोले- इतिहास में पहली बार किसी केंद्र ने लगाई रोक