Mandi: मंडी-नेरचौक सुपर हाईवे पर कार से चरस बरामद, हमीरपुर का युवक गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Jan 01, 2026 - 07:24 PM (IST)
बल्द्वाड़ा (नरेश): मंडी जिला के तहत हटली पुलिस ने गश्त के दौरान सुपर हाईवे मंडी-नेरचौक पर ढलवान के नजदीक आल्टो कार में सवार एक युवक से 112 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को पुलिस ने नाका लगाया था और 7 बजे के करीब एक सफेद रंग की आल्टो कार कलखर की तरफ से आई। जब पुलिस कर्मियों ने कार चालक से उसका नाम व पता पूछा तो युवक घबरा गया। इसके बाद जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड से 112 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी युवक की पहचान प्रिंस कुमार (29) निवासी गांव खंदेहडा डाकघर ककडियार तहसील टौणी देवी व जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब जांच के दौरान यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी नशीला पदार्थ कहां से लेकर आया और इस अवैध कारोबार में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। मामले की पुष्टि डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम ने की है।

