Himachal: हमीरपुर में चरस के साथ मंडी का 23 वर्षीय युवक गिरफ्तार, पुलिस ने कब्जे में ली कार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 31, 2025 - 06:22 PM (IST)
हमीरपुर/मंडी (अजय): हमीरपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक और सफलता हासिल की है। सदर पुलिस थाना के अंतर्गत आने वाले अमरोह चौक के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक युवक के कब्जे से 376 ग्राम चरस बरामद की है। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 10.30 बजे थाना प्रभारी इंस्पैक्टर कुलवंत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम अमरोह चौक के पास वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से 376 ग्राम चरस बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी की पहचान कार्तिक गुप्ता (23) के रूप में हुई है। वह गांव झीड़ी, डाकघर नगवाईं, तहसील औट व जिला मंडी का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह चरस कहां से लाया था और इसकी डिलीवरी किसे देने जा रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी राजेश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

