Himachal: हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, मंडी व ऊना में पंचायतों के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी
punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 11:18 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश सरकार के पंचायती राज विभाग ने राज्य में पंचायत क्षेत्रों के पुनर्गठन को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के तहत हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, मंडी व ऊना में पंचायतों का पुनर्गठन होगा। इस संशोधन में हमीरपुर, बिलासपुर, शिमला, मंडी व ऊना के विकास खंडों में ग्राम पंचायतों, वार्डों और पंचायत क्षेत्रों के नामों एवं सीमाओं में संशोधन किया जाएगा। अधिसूचना के अनुसार यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की संबंधित धाराओं के अंतर्गत की गई है। सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक सुविधाएं, स्थानीय विकास की गति बढ़ाने तथा जनसंख्या के अनुरूप पंचायतों का पुनर्संयोजन करना है। नई पंचायतों के गठन को लेकर पंचायती राज विभाग ने 7 दिनों के अंदर आपत्तियां व सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह सुझाव लोग स्थानीय जिला उपायुक्त के पास दे सकते हैं।

