हिमाचल : स्पैशल क्लासिस के नाम पर लूट रहे प्राइवेट स्कूल, अभिभावक विरोध में उतरे

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 04:09 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शहर के  कुछेक निजी स्कूलों द्वारा फरवरी 2023 में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्पैशल क्लासिस आयोजित करने के एवज पर प्रति छात्र 3 हजार रुपए अतिरिक्त फीस वसूली जा रही है। छात्र अभिभावक मंच ने स्कूल प्रबंधन पर खुली लुट का आरोप लताते हुए इस निर्णय को जल्द वापस लेने की मांग की है। छात्र अभिभावक मंच का कहना है कि यदि खुली लूट का फैसला वापस नहीं लिया गया तो छात्र अभिभावक मंच सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। साथ ही शिक्षा निदेशालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेगा। मंच ने उच्चतर शिक्षा से निजी स्कूलों की मनमानी लूट पर रोक लगाने की मांग की है। मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा व सदस्य विवेक कश्यप ने कहा है कि निजी स्कूलों के इस प्रकार के निर्णय से स्पष्ट है कि निजी स्कूल मनमानी लूट व तानाशाही कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के निर्देशों व कानून के अनुसार छात्रों व अभिभावकों से तय वार्षिक फीस के अलावा अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकती है। यह कक्षाएं फरवरी 2023 में आयोजित होनी है। इसके लिए फीस जमा करवाने के निर्देश स्कूल प्रबंधन द्वारा दिए जा रहे है, ऐसे में छात्र अभिभावक मंच ने इस निर्णय को वापिस लेने की मांग की है साथ ही आंदोलन की चेतावनी भी मंच ने दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News