सोलन अस्पताल में OPD के बाहर अपनी बारी को लेकर गर्भवती महिला होमगार्ड कर्मी से उलझी

punjabkesari.in Thursday, Aug 02, 2018 - 11:48 AM (IST)

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन की गायनी ओ.पी.डी. के बाहर बुधवार को गर्भवती महिला ने खूब हंगामा किया। महिला अपनी बारी को लेकर होमगार्ड कर्मी से उलझ पड़ी। वह काफी देर से अपनी बारी का इंतजार कर रही थी लेकिन चिकित्सक के पास सिफारिशों के कारण उसकी बारी ही नहीं आ रही थी। गौर हो कि क्षेत्रीय अस्पताल में चिकित्सकों के पास रोगी को देखने के लिए आने वाली सिफारिशों के कारण आम रोगियों को हर रोज परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आम रोगियों का सुबह से लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आता और सिफारिश के साथ आने वाले को तुरंत चैक किया जाता है।

बुधवार को भी ऐसा ही हुआं। गायनी ओ.पी.डी. में चिकित्सक मौजूद थे और बाहर गर्भवती महिलाओं की लाइन लगी थी। इस दौरान महिला ने गेट पर मौजूद होमगार्ड कर्मी पर सिफारिश के साथ आने वालों को पहले भेजने का आरोप लगाया जबकि वह सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इसके बाद काफी तू-तू मैं-मैं हुई व मामला काफी गर्मा गया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने बीच बचाव करके मामला शांत करवाया और वहां से होमगार्ड कर्मी को बदल दिया। महिलाओं ने आरोप लगाया कि यहां पर हर बार ऐसा ही होता है। सिफारिश लेकर आने वाले की पहले जांच की जाती है जबकि इंतजार में बैठी महिलाएं मुंह ताकती रह जाती हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News