वीरभद्र बोले, सत्ता में आने पर ''टीपू सुल्तान'' बन जाते हैं धूमल

punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2017 - 10:40 AM (IST)

हमीरपुर: भोरंज में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हिमाचल की सत्ता में आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल 'टीपू सुल्तान' बन जाते हैं और उसकीकी तरह व्यवहार करते हैं। उन्होंने कहा कि शांता कुमार भी मुख्यमंत्री रहे, मगर वह शालीन स्वभाव से काम करते थे, न कि दुर्भावना से। उन्होंने कहा कि धूमल ने जब भी राज्य की बागडोर संभाली, मेरे खिलाफ दुर्भावना से ग्रस्त होकर काम किया।


भोरंज में आज तक जो भी विकास कार्य हुए वे कांग्रेस की देन
वीरभद्र ने कहा कि वह हर बार सत्ता में आकर क्षेत्रवाद व जातिवाद की खाई खोदते हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी इन सब बातों में विश्वास न कर विकास करवाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि भोरंज में आज तक जो भी विकास कार्य हुए हैं, वे कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में हुए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News