शिमला के ढली में दर्दनाक हादसा, ट्रक की चपेट में आने से यूपी के कामगार की मौ.त

punjabkesari.in Wednesday, May 08, 2024 - 06:58 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला के ढली टनल के पास एक ट्रक की चपेट में आने से यूपी के एक कामगार की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया। ढली थाना के तहत बुधवार सुबह ढली टनल के समीप एक ट्रक ने सड़क पर चल रहे मजदूर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मजदूर को ट्रक से कुचलता देख लोगों ने जोर से आवाज भी लगाई लेकिन मजदूर ट्रक की चपेट में आ गया था। मौके पर मौजूद लोगों ने जब पास जाकर देखा तो मजदूर की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान ओहदेश साहनी (48) पुत्र हरिहर निवासी गांव डूमरी चिरकूटोला, तहसील भटाहड़ थाना झूगियां जिला गोरखपुर यूपी के रूप में हुई है। वह ढली में 4 माह पहले ही आया था और लेबर का काम करता था। मृतक विवाहित था और इसके 2 बच्चे भी हैं। पुलिस ने मृतक के भाई सुरेश कुमार की ओर से मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

एक माह में वाहनों द्वारा राहगीरों को कुचलने की तीसरी घटना
शिमला में अब सड़क पर राहगीरों का चलना खतरे से खाली नहीं है। शहर में आए दिन गाड़ियों द्वारा राहगीरों को कुचलने के मामले सामने आ रहे हैं। एक माह में शहर के भीतर वाहनों द्वारा राहगीरों को कुचलने की यह तीसरी घटना है। कुछ रोज पहले ढली थाना के तहत ही एचआरटीसी की एक बस ने एक नर्स को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। शहर के पुराने बस अड्डे पर एचआरटीसी की एक बस के दूसरी बस से टकराने और इसकी चपेट में आने से एक महिला को बस ने कुचल दिया था, जिससे महिला की मौत हो गई थी और अब ढली में ट्रक द्वारा कुलचने का यह मामला सामने आया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News