अनुबंध पर तैनात HRTC के 303 चालक व 61 परिचालक रैगुलर, Notification जारी
punjabkesari.in Thursday, Jul 08, 2021 - 10:46 PM (IST)

शिमला (राजेश): एचआरटीसी में अनुबंध पर तैनात चालक व परिचालकों को निगम प्रबंधन ने नियमित कर दिया है। निगम ने 31 मार्च को 3 साल पूरे करने वाले 303 चालकों व 61 परिचालकों (टीएमपीए) को नियमित किया है। इस संबंध में निगम प्रबंधन ने वीरवार को अधिसूचना जारी कर दी है। निगम में 3 साल पूर कर चुके अनुबंध चालक व परिचालक पिछले 4 माह से नियमित करने के आदेशों का इंतजार कर रहे थे। इस संबंध में कई बार अनुबंध कर्मचारी निगम प्रबंधन से भी मिल चुके थे और 3 साल पूरे होने पर नियमित करने की मांग कर रहे थे, ऐसे में निगम प्रबंधन ने अनुबंध कर्मचारियों को नियमित कर दिया है।
निगम की ओर से जारी नियमितीकरण की अधिसूचना के तहत नियमित हुए टीएमपीए परिचालकों को अब 5910-20200+2400 गे्रड और आरंभिक वेतन मान 8310 रुपए मिलेगा। इसी तरह नियमित हुए चालकों को पे बैंड 5910-20200+2400 गे्रड पे मिलेगा। एचआरटीसी प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि 3 साल पूरे कर चुके अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया गया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं जिन अनुबंध कर्मचारियों को नियमित किया है, उन्हें इस संबंध में जानकारी संबंधित आरएम के माध्यम से भेजी गई है।