संस्थानों के निरीक्षण को रिश्वत लेने के आरोपियों का बढ़ा पुलिस रिमांड

punjabkesari.in Wednesday, Jan 19, 2022 - 11:35 AM (IST)

धर्मशाला (तनुज): जिला कांगड़ा के विभिन्न क्षेत्रों में निजी शिक्षण संस्थानों के निरीक्षण के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड बढ़ गया है। स्पेशल जज धर्मशाला की अदालत में मंगलवार को तीनों आरोपियों को पेश किया गया। अदालत ने अब 20 जनवरी तक दोबारा पुलिस रिमांड पर भेज दिया। विजिलेंस ने भी इस मामले में आरोपियों के पुलिस रिमांड पर लेने को आवेदन किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने भी आरोपियों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
गौरतलब है कि 16 जनवरी को विजिलेंस को सूचना मिली थी कि कांगड़ा के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में निरीक्षण को आई टीम रिश्वत ले रही है। इसी सूचना के आधार पर विजिलेंस की टीम ने गगल स्थित एक निजी होटल के कमरे में टीम के सदस्य शिक्षक और शिक्षिका से मौके पर 11.48 लाख रूपए बरामद किए थे। वहीं, इंदौरा में भी विजिलेंस ने भी 2 सदस्यीय टीम की एक शिक्षिका को 2 लाख रूपए मौके पर रंगे हाथ लेते धरा था। इतना ही बाद में शिक्षिका के अन्य सामान की जांच के दौरान 3 लाख 6 हजार रूपए अन्य नगद बरामद किए थे। इंदौरा की इस टीम के एक सदस्य की मामले में कोई संलिप्तता न होने के चलते उसको हिरासत में नहीं लिया था। उधर, एस.पी. विजिलेंस धर्मशाला बलबीर सिंह ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों को मंगलवार स्पेशल जज धर्मशाला की अदालत में पेश किया गया। आरोपियों को न्यायालय ने 20 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News