पुलिस के हाथ लगी सफलता, 205 पेटी शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2020 - 05:28 PM (IST)

ठियोग (सुरेश) : ठियोग पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने 205 पेटी करीब 2460 बोतलें देसी शराब पैराडाइज संतरा मार् बरामद की है और यह बड़ी खेप प्रकाश चंद निवासी गांव दरकोट डाकघर बागड़ी ठियोग से बरामद की गई है।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आबकारी एवं कराधान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।