पुलिस ने कर्फ्यू पास के बावजूद पीटा आटा मिल का ट्रक चालक, अखबार बेचने से रोका हॉकर

punjabkesari.in Thursday, Mar 26, 2020 - 06:23 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): जिला में कोरोना की बीमारी से बचाव के लिए लगे कर्फ्यू के दूसरे दिन वीरवार को पुलिस सख्ती करती नजर आई। कुछ जगहों से ऐसी भी सूचना मिली कि पुलिस कर्मी बेवजह भी लोगों को तंग कर रहे थे, जिससे लोगों को जरूरी वस्तुएं उपलब्ध करवाने वाले परेशान दिखे। सदर पुलिस थाना के तहत कोट स्थित एसके फ्लोर मिल के सप्लाई ट्रक के चालक को पुलिस ने कर्फ्यू पास होने के बावजूद पीट दिया, जिसकी शिकायत मिल के प्रबंधक ने आला अधिकारियों से की तब जाकर मिल में ट्रक आटा लाने जा सका लेकिन सवाल यह है कि अगर पुलिस बेवजह ही लोगों की सुविधाओं में जुटे लोगों को तंग करेगी तो आगामी दिनों में 14 अप्रैल तक मुसीबत हो जाएगी।

बस अड्डे पर हॉकर को अखबार बेचने से रोका

उधर, हमीरपुर बस अड्डे पर अखबार बेच रहे एक हॉकर को भी पुलिस ने 10-15 दिनों तक अखबार बेचने की मनाही की और घर जाने को बोला जिसके बाद इसकी सूचना एसपी को दी गई। इसके बाद एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि अखबार बेचने की कोई मनाही नहीं है लेकिन हॉकर को ग्लव्ज पहनने के साथ ही मास्क व सैनिटाइजर रखना होगा। उन्होंने बताया कि जिस गाड़ी चालक के पास कर्फ्यू पास होगा उन्हें पुलिस न रोके इसके निर्देश आज फिर सख्ती से दे दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News