Himachal: कुएं के पास मिली बुजुर्ग की चप्पल और फिर... दहला देने वाला मंजर

punjabkesari.in Saturday, Dec 27, 2025 - 11:49 AM (IST)

घुमारवीं, (जम्वाल): घुमारवीं थाना के तहत आने वाली ग्राम पंचायत औहर के गांव दड़याणा में 85 वर्षीय बुजुर्ग चौधरी राम पुत्र लाभू राम का शव घर के समीप स्थित कुएं में मिला। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक के पुत्र प्रेम लाल राव ने बताया कि उनके पिता और घर के नौकर ने दोपहर का भोजन किया, जिसके बाद पिता आराम करने चले गए, जबकि नौकर धूप में स्लैब पर सो गया। शाम तक जब बुजुर्ग घर नहीं लौटे तो नौकर ने इसकी सूचना पुत्र प्रेम लाल को दी। परिवार ने आसपास काफी तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।

तलाश के दौरान जब परिवार के सदस्य घर के समीप स्थित कुएं की तरफ पहुंचे तो वहां बुजुर्ग की चप्पल मिली। शक होने पर जब कुएं में झांका तो उनका शव दिखाई दिया। इसकी सूचना तत्काल घुमारवीं पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए घुमारवीं अस्पताल भेजा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News