जहरीली शराब मामला : एसआईटी ने की 5 और गिरफ्तारी
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 02:42 PM (IST)

मंडी (रजनीश) : मंडी जिले के सलापड़-कांगू क्षेत्र में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत मामले में एसआईटी को एक और बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी ने 5 और आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है और मामले में अब तक कुल 12 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई। पुलिस ने रविवार को मामले में कार्रवाई करते हुए हमीरपुर के प्रवीण, अलीगढ़ के पुष्पेंद्र व सन्नी, सागर सैनी को दिल्ली व एके त्रिपाठी को साबा जम्मू से गिरफ्तार किया है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने 5 गिरफ्तारियां की पुष्टि की है।