Shimla: हिमाचल के इस नैशनल हाईवे की बदलेगी तस्वीर, केंद्र ने 93.55 करोड़ रुपए किए मंजूर

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 10:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): राज्य सरकार के निरंतर और प्रभावी प्रयासों के परिणामस्वरूप भारत सरकार ने नैशनल हाईवे-154ए के संवेदनशील स्थानों पर तटबंधों की विशेष मुरम्मत के लिए लगभग 93.55 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। यह जानकारी लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह जारी एक बयान में दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क अवसंरचना को उन्नत करने के लिए लगातार प्रयासरत है। केंद्र द्वारा एनएच-154ए के लिए दी गई यह बड़ी स्वीकृति भी इन्हीं निरंतर प्रयासों और प्रभावी फॉलोअप का परिणाम है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मानसून के दौरान इस राष्ट्रीय राजमार्ग को बार-बार होने वाले नुक्सान को देखते हुए राज्य सरकार निरंतर इस मामले को केंद्र से उठा रही थी। चम्बा जिले में मानसून आपदा के बाद हुए नुक्सान का विस्तृत आकलन किया गया और उन्होंने स्वयं जाकर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय प्रशासन और संबंधित अधिकारियों से इस संबंध में विस्तृत चर्चा की। आकलन के उपरांत त्वरित वित्तीय सहायता के लिए इस प्रस्ताव को प्राथमिकता के साथ केंद्र सरकार को भेजा गया। भूस्खलन, कटाव और सड़क टूटने की घटनाओं के कारण यात्रियों की सुरक्षा काे ध्यान में रखते हुए यह मामला गंभीरतापूर्वक केंद्र से उठाया गया था।

PunjabKesari

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों के बाद केंद्र के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोक निर्माण विभाग द्वारा भेजे गए प्रस्ताव का परीक्षण कर तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। यह परियोजना चम्बा जिला के चक्की-बनीखेत-चम्बा-भरमौर सड़क मार्ग के संवेदनशील तटबंधों की विशेष मुरम्मत से संबंधित है। योजना को पूरी सावधानी के साथ कार्यान्वित किया जाएगा, ताकि अनावश्यक विलम्ब और लागत बढ़ौतरी से बचा जा सके।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस कार्य योजना के तहत वर्ष 2025-26 में 30 प्रतिशत कार्य, वर्ष 2026-27 में संपूर्ण कार्य और उसके बाद वर्ष 2031-32 तक नियमित रखरखाव का प्रावधान किया गया है। इससे इन संवेदनशील हिस्सों की लंबे समय तक सुरक्षा सुनिश्चित होगी और सड़क की मजबूती में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि लंबे समय के लिए रखरखाव की यह स्वीकृति प्रदेश सरकार के प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि एनएच-154ए पर्यटन, व्यापार और स्थानीय लोगों के दैनिक आवागमन के लिए बेहद महत्वपूर्ण मार्ग है। तटबंधों की मजबूती से भारी बारिश के समय मार्ग बंद होने की घटनाएं भी कम होंगी। इस मार्ग पर बार-बार होने वाली सड़क धंसने की घटनाएं न केवल यात्रियों के लिए घातक हैं, बल्कि यह आवश्यक सेवाओं और आर्थिक गतिविधियों को भी प्रभावित करती हैं।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह स्वीकृति राज्य में सड़क सुरक्षा और आपदा प्रबंधन को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य सरकार अन्य संवेदनशील राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए भी इसी प्रकार की स्वीकृतियां प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परियोजना के लिए शिमला में तैनात मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी को आहरण एवं वितरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। सभी कार्य भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी तकनीकी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News