हिमाचल में अपने फार्म में ब्लूबेरी तैयार करेगा बागवानी विभाग, 4 करोड़ का बजट मंजूर
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 10:31 PM (IST)
शिमला (भूपिन्द्र): हिमाचल प्रदेश में सरकार ब्लूबेरी के उत्पादन को बढ़ावा देगी। इसके लिए सरकार ने योजना तैयार की है। इसके तहत बागवानी विभाग अपने फार्म में ब्लूबेरी तैयार करेगा। इसके लिए 4 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। राज्य में इसकी पैदावार होने पर किसानों व बागवानों को लाभ होगा, क्योंकि बाजार में 125 ग्राम ब्लूबेरी 250 रुपए तक मिलती है। हिमाचल प्रदेश में सेब की खेती अब लाभदायक नहीं रही है। लागत बढ़ने व कीमतों के स्थिर या कम होने से बागवानों को नुक्सान उठाना पड़ रहा है। इसके अलावा अब मौसम भी सेब के लिए कई वर्षों से प्रतिकूल बना हुआ है। इस कारण सेब की पैदावार पर असर पड़ रहा है।
लागत बढ़ने, कीमतों के गिरने व पैदावार पर असर पड़ने से बागवानों को हो रहे नुक्सान को कम करने के लिए सरकार वैकल्पिक खेती को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में राज्य में जहां स्टोन फ्रूट, ड्रैगन फ्रूट सहित अन्य फलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इसी के तहत राज्य में औषधीय गुणों से भरपूर ब्लूबेरी की खेती शुरू करने के लिए सरकार ने योजना तैयार की है। इसके पहले बागवानी विभाग 4 करोड़ रुपए से अपने फार्म में ब्लूबैरी की खेती करेगा। इसके बाद जहां किसानों व बागवानों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा, वहीं विभाग इन्हें इसके पौधे भी मुहैया करवाएगा।
अभी तक देश में ब्लूबेरी का आयात किया जाता है, लेकिन हिमाचल में इसके पैदा होने से इसके आयात की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही इससे राज्य में जहां नए रोजगार अवसर पैदा होंगे, वहीं किसानों की आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि होगी। ब्लूबेरी न केवल स्वादिष्ट फल है बल्कि यह औषधीय गुणों से भी भरपूर है। इसमें एंटीऑक्सीडैंट, विटामिन सी. और फाइबर की मात्रा पाई जाती है, जो हृदय रोग, मधुमेह, कैंसर और मोटापे जैसी बीमारियों से बचाव में मदद करती है। साथ ही, यह त्वचा और दिमाग के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी मानी जाती है।
बागवानी विभाग व नौणी विश्वविद्यालय मिलकर करेगा काम
हिमाचल प्रदेश में ब्लूबेरी उत्पादन को बढ़ावा देने की योजना पर बागवानी विभाग व नौणी विश्वविद्यालय मिलकर काम करेगा। सरकार ने विभाग को प्रदर्शन (डिमॉन्सट्रेशन) फार्म तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसान ब्लूबेरी की खेती के गुर सीख सकें।

