खड्ड में आई बाढ़ में फंसा पिकअप ट्राला, जेसीबी की मदद से निकाला बाहर
punjabkesari.in Friday, Aug 27, 2021 - 10:50 PM (IST)

ऊना (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश से ऊना जिले में खड्डें उफान पर रहीं। इस दौरान उपमंडल अम्ब के तहत बीजापुर-कुठियाड़ी में एकाएक खड्ड में बाढ़ आ गई। इसके चलते एक पिकअप ट्राला बाढ़ में फंस गया, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया। पिकअप ट्राला के चालक ने बताया कि वह जैसे ही खड्ड को पार करने लगा तो अचानक खड्ड में बाढ़ गई, जिसके चलते ट्राला बाढ़ में फंस गया। इस दौरान उसने तुरंत वाहन से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। बता दें कि ऊना के अधिकतर क्षेत्र सूखे रहे लेकिन कुछेक क्षेत्रों में हुई बारिश से खड्डें उफान पर रहीं।