हिमाचल में ''चमत्कारी खच्चर'' के बाद अब ''तिलिस्मी स्कूटी'' का कमाल! जेसीबी मशीन को भी छोड़ दिया पीछे

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 06:28 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर गौतम): हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार के अजीबो-गरीब कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ठियोग में पानी सप्लाई घोटाले और चम्बा में चमत्कारी खच्चर पर करोड़ों रुपए के सामान की ढुलाई के बाद अब एक 'तिलिस्मी स्कूटी' का कारनामा सामने आया है। तिलिस्मी स्कूटी इसलिए क्योंकि इसने सड़क के निर्माण में जेसीबी मशीन को भी पीछे छोड़ दिया है। सड़क निर्माण के नाम पर यह घोटाला करसोग विकास खंड की ग्राम पंचायत ठाकुर ठाणा में सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार पंचायत में सड़कों के निर्माण के लिए जेसीबी मशीन की जगह एक स्कूटी का इस्तेमाल दिखाया गया है।

8 महीने पहले उपायुक्त मंडी से की थी शिकायत
इस चौंकाने वाले खुलासे के बाद मंगलवार को प्रदर्शनकारियों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने खंड विकास अधिकारी करसोग के कार्यालय के बाहर धरना दिया और पंचायत प्रधान के खिलाफ एक शिकायती पत्र सौंपा। आरटीआई कार्यकर्ता पन्ना लाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ठाकुर ठाणा पंचायत में सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत प्रधान और कर्मचारियों ने विकास कार्यों के नाम पर फर्जी बिल पेश कर सरकारी खजाने को चूना लगाया है। इस मामले की शिकायत सितंबर 2024 में उपायुक्त मंडी से लिखित रूप में की गई थी, लेकिन 8 महीने बीत जाने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
PunjabKesari

एक दर्जन से भी अधिक सड़कों के निर्माण में स्कूटी का इस्तेमाल
पन्ना लाल ने बताया कि आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना में यह भी सामने आया है कि पंचायत ने 15 ऐसी सड़कों का निर्माण कार्य दिखाया है, जो पहले से ही बनी हुई थीं, लेकिन जो सबसे अविश्वसनीय बात सामने आई, वह यह है कि इन सड़कों के निर्माण के लिए जेसीबी मशीन की जगह एक स्कूटी को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया कि एक या दो नहीं, बल्कि लगभग एक दर्जन से भी अधिक सड़कों के निर्माण में स्कूटी का इस्तेमाल दिखाया गया है, जो एक बड़े घोटाले की ओर इशारा करता है।

सुंदरनगर के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है स्कूटी
आरटीआई कार्यकर्ता के अनुसार जिस स्कूटी को सड़क निर्माण कार्य में दर्शाया गया है, उसका नंबर एचपी 31सी-6806 है और वह सुंदरनगर के किसी व्यक्ति के नाम पर पंजीकृत है। जिन सड़कों के निर्माण में स्कूटी को दिखाया गया है, उनमें मसरू धार से वाहन, कमेहरी से मकनशाना, शोजा कैंची से पजेरली, परता से जमेरला, मैन सड़क से दरनी-बस्ती जमेरला, हिन्दुई से समदड, शोजा से झली, जवना बाग से चरोल, सेगटी नाल से द्रहल, कुटल से मंशाना आदि प्रमुख हैं। हैरानी की बात यह है कि इन सड़कों के कार्य बाऊचर में स्कूटी के मालिक और चालक दोनों के हस्ताक्षर एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए हैं। इस गंभीर अनियमितता के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण और शिकायतकर्ता पिछले 16 दिनों से विकास खंड कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है कि संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान को तुरंत पद से निलंबित किया जाए और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके।
PunjabKesari

क्या कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले पर खंड विकास अधिकारी करसोग सुरेंद्र कुमार ने कहा कि उन्हें शिकायत प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि शिकायत को उचित कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है और उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार नियमानुसार अगली कार्रवाई की जाएगी।

क्या कहती हैं पंचायत प्रधान
ग्राम पंचायत ठाकुर ठाणा की प्रधान माला मेहता ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य से संबंधित जो भी बिल पंचायत को दिए गए हैं, वह उक्त ठेकेदार द्वारा दिए गए हैं। इनके आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया गया है। मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैa। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News