Una: सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो शेयर करना पड़ा महंगा, 2 युवकाें पर केस दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 06:58 PM (IST)
संतोषगढ़ (मनीश): संतोषगढ़ के दो युवकों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर पिस्टल के साथ फोटो डालना भारी आफत बन गया। पुलिस चौकी संतोषगढ़ के प्रभारी राजेश कुमार से जानकारी के अनुसार संतोषगढ़ वार्ड नंबर-4 के युवक पंकज ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर दी थी, जिसमें वह अपने साथी वार्ड नंबर-2 निवासी दिव्यांश के साथ था और दिव्यांश ने पिस्टल पकड़ रखी थी। शेयर की गई इस फोटो में जहां एक युवक ने अपने हाथ में पिस्टल पकड़ रखी थी और दूसरे युवक ने हथियार का इशारा बनाया हुआ था।
सोशल मीडिया पर इन दोनों युवकों की फोटो वायरल होने के साथ ही लोगों में चर्चा का माहौल बन गया और देखते ही देखते इसकी शिकायत पुलिस के पास पहुंची। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और इस मामले की तफ्तीश करते हुए इन युवकों के घरों में जाकर तलाशी ली। पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि तलाशी के दौरान युवक से जो पिस्टल बरामद हुई है, वह एयर पिस्टल है।
एसपी ऊना ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा की गई जांच पड़ताल में युवकों से एयर पिस्टल बरामद हुई है और इस पिस्टल को शस्त्र निरीक्षक के पास प्रमाणीकरण के लिए भेजा गया है। इस मामले की छानबीन करते हुए आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एसपी ऊना ने युवाओं को हिदायत दी है कि अवैध रूप से कोई भी हथियार रखना कानूनन जुर्म है और कोई भी व्यक्ति इस तरह से किसी भी हथियार के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर न करे, ऐसा करने पर किसी को भी कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।

