फर्जी कर्फ्यू पास के साथ पकड़ा दवा कंपनी का कर्मचारी, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 11:04 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): बरोटीवाला थाना में पुलिस ने फर्जी कर्फ्यू पास बनाने पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने दवा कंपनी के मैंटीनैंस हैड को फर्जी पास का प्रयोग करते पकड़ा और बाइक को जब्त कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना में स्थित दवा कंपनी को एसपी कार्यालय से कर्फ्यू पास मिला था, जिस पर ओवरराइट करके फर्जी पास बना दिया गया। एसपी बद्दी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस ने राहुल व लगन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 188, 269 व 270 के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News