Sirmaur: पांवटा साहिब में उत्तराखंड के लोगों ने घर पर किया पथराव, 7 गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 11:40 AM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में एक घर पर उत्तराखंड के कुछ लोगों द्वारा पथराव कर तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। इस वारदात को अंजाम देने 7 आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया, वहीं उनकी आधा दर्जन स्कूटियों को भी कब्जे में लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि देवीनगर में एक निजी अस्पताल के समीप बाहरी राज्य से पहुंचे कुछ लोग एक घर में झगड़ा, पथराव व तोड़फोड़ कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस टीम सूचना मिलते ही मुख्य आरक्षी विकास कल्याण के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को मौके पर आते हुए देख कर आरोपी अपनी स्कूटियों को मौके पर ही छोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस जवानों ने पीछा करते हुए 7 आरोपियों को पकड़ लिया। पांवटा साहिब थाना के प्रभारी देवी सिंह ने बताया कि सभी आरोपियों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मुचलके पर रिहा किया गया है।
ये हैं आरोपी
पत्थरबाजी में कबीर मलिक (22) पुत्र ईनाम मलिक निवासी गांव शास्त्री नगर खाला डाकघर व थाना सीमा द्वार जिला देहरादून उत्तराखंड, विशाल (20) पुत्र स्वामी नाथ मकान नंंबर 156 बसन्त बिहार वर्षावाला फेस-2 देहरादून, शाहरुख मलिक (21) पुत्र अबदुल मलिक निवासी गांव धर्मावाला तहसील विकास नगर जिला देहरादून, सोहेब (25) पुत्र मूसा खान निवासी बालीवाला चौक देहरादून जिला देहरादून, शादाब खान (24) पुत्र नसीम खान निवासी शास्त्री नगर खाला डाकघर व थाना सीमा द्वार जिला देहरादून, नदीम खान (21) पुत्र नसीम खान निवासी शास्त्री नगर खाला डाकघर व थाना सीमा द्वार जिला देहरादून तथा शानिब (21) पुत्र नसीम खान निवासी शास्त्री नगर खाला डाकघर व थाना सीमा द्वार जिला देहरादून निवासी सभी उत्तराखंड को पुलिस टीम ने धारा 126/170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया है। उतराखंड से मारपीट करने पहुंचे इन आरोपियों की आधा दर्जन स्कूटियों को भी कब्जे में लिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here