धर्मशाला में आज से शुरू होगी पैराग्लाइडिंग

punjabkesari.in Thursday, Sep 16, 2021 - 11:24 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): धर्मशाला में आज से पैराग्लाइडिंग शुरू हो जाएगी। 2 माह के प्रतिबंध के बाद आज से पैराग्लाइडिंग उड़ानों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। बरसात के मौसम में प्रदेश भर में 2 माह के लिए लगाए गए प्रतिबंध के बाद 16 सितम्बर से घाटी में साहसिक खेल पैराग्लाइडिंग की उड़ानें शुरू हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार धर्मशाला के इंद्रूनाग में करीब 30 करीब पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत हैं। वहीं इस बारे पर्यटन अधिकारी कांगड़ा पृथीपाल सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग ने बरसात के मौसम में धर्मशाला व बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग की उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया था। 16 सितम्बर से अब पैराग्लाइडर फिर से उड़ाने भर सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News