Una: पंजवार-बाथड़ी से सलोह बढेड़ा सड़क 5 अगस्त तक रहेगी बंद
punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 10:02 AM (IST)

ऊना। पंजवार-बाथड़ी से सलोह बढेड़ा सड़क पर उन्नयन कार्य को देखते हुए 27 जुलाई से 5 अगस्त 2025 तक सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। इस संबंध में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि इस अवधि में यातायात को वैकल्पिक मार्ग महादेईयां और घालुवाल होकर सलोह चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि सड़क उन्नयन का कार्य तेजी और सुचारू रूप से पूरा किया जा सके।
जतिन लाल ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को पहले से सूचित करने के लिए सड़क पर संकेतक बोर्ड लगाए जाएं और सूचना प्रसार के सभी माध्यमों का उपयोग किया जाए। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस अवधि में यात्रा के लिए वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करें।