Kangra: एक लाख 84 हजार करोड़ लावारिस पड़े होने की बात को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्वीकारा : शांता
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 05:30 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि उन्हें प्रसन्नता है कि भारत सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत सरकार के पास लगभग 2 लाख करोड़ लावारिस धन होने की मेरी बात को स्वीकार कर लिया है। अहमदाबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक में उन्होंने कहा कि सरकार के पास एक 1,84,000 करोड़ रुपए ऐसे रखे है, जिनके लिए कभी कोई वारिस सामने नहीं आया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह इस धन के वारिसों का पता लगाए और उन्हें यह धन लौटाने का प्रयत्न करे।
25 प्रतिशत सरकार संभाल कर रख ले
शांता कुमार ने कहा कि वह वित्त मंत्री को बताना चाहेंगे कि यह धन काफी पुराना है। जब वह केंद्र में मंत्री थे, तब भी इस धन के संबंध में चर्चा हुई थी। इस धन के असली वारिस परलोक सिधार गए हैं। वहां से लौट कर कोई वापस नहीं आएगा। ऐसे में सुझाव है कि इस धन में से 25 प्रतिशत सरकार संभाल कर रख ले, अगर कोई वारिस आए तो उनको उनका धन वापस कर दिया जाए। परन्तु इस धन के 75 प्रतिशत के लिए कानून बनाए और इस धन का उपयोग राष्ट्रीय आपदा में किया जाए।
राष्ट्रीय आपदा में इस धन का उपयोग हो
शांता कुमार ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर यह कहा था कि भारत सरकार के पास लगभग 2 लाख करोड़ रुपए लावरिसों का पड़ा हुआ है। वर्षों से इस धन का कोई वारिस धन लेने के लिए नहीं आया। मैंने राष्ट्रीय आपदा में इस धन का उपयोग करने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि आज छोटा-सा हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय आपदा में हाहाकार कर रहा है। उजड़े और बर्बाद हुए लोगों की पूरी मदद नहीं हो रही है। भारत सरकार के पास 2 लाख करोड़ रुपए में से 75 प्रतिशत का उपयोग इन पीड़ित परिवारों को फिर से बसाने के लिए किया जाए। इस धन का इससे बढ़िया और कोई उपयोग नहीं हो सकता।