Kangra: बैजनाथ में 245 करोड़ की योजनाओं पर कार्य प्रगति पर : अग्निहोत्री

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 05:56 PM (IST)

बैजनाथ (सुरिन्द्र): उपमुख्यमंत्री एवं जल शक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शुक्रवार को बैजनाथ में जल शक्ति विभाग के नवनिर्मित डिवीजनल कार्यालय भवन का लोकार्पण किया। लगभग 1.23 करोड़ की लागत से निर्मित यह दोमंजिला आधुनिक भवन विभागीय कार्यों को और अधिक सुचारू बनाने तथा आमजन को सुविधाजनक सेवाएं प्रदान करने में सहायक होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार जल शक्ति विभाग को मजबूत करने और जनता को समय पर सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए अधोसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र के लोगों को नए कार्यालय भवन से सीधा लाभ मिलेगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में लगभग 245 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है, जिनमें 153 करोड़ की सिंचाई, 91 करोड़ की पेयजल तथा 68 करोड़ की सीवरेज परियोजनाएं शामिल हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि किसी भी प्रकार से धन की कमी सामने आएगी तो उसे पूरा किया जाएगा। जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री ने बैजनाथ से राजगुंधा वाया बीड़ बिलिंग बस सेवा शुरू करने की घोषणा भी की।

सरकार आऊटसोर्स भर्ती के पक्ष में नहीं
उन्होंने कहा कि हाल ही में 1500 जल रक्षकों को पंप अटैंडैंट बनाया गया है और पैरा स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि सरकार आऊटसोर्स भर्ती के पक्ष में नहीं है और नियमित भर्ती प्रक्रिया के तहत ही कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम में 327 बस कंडक्टरों की भर्ती आयोग के माध्यम से की गई है। लोकार्पण के उपरांत उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने विधायक किशोरी लाल के साथ बैजनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गुलेरिया, एसडीएम संकल्प गौतम, जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर दीपक गर्ग, स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी तथा भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News