यूके, कुवैत से कांगड़ा पहुंचे आक्सीजन कंस्ट्रेट, आक्सीमीटर व आवश्यक दवाइयां

punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 09:36 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा जिला में कोविड से निपटने के लिए सरकार के माध्यम से यूनाईटेड किंगडम तथा कुवैत के माध्यम से आक्सीजन कंस्ट्रेट तथा आक्सीजन सिलेंडर की पहली खेप मंगलवार को पहुंचाई गई। इसके साथ ही प्रचुर मात्रा में आक्सीमीटर, दवाइयां, सेनेटाइजर, मास्क तथा पी.पी.ई. किट्स भी पहुंच गई हैं। उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि उक्त सामग्री का बुधवार से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में वितरण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि कोविड रोगियों को किसी तरह की दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार के प्रयासों से यूनाईटिड किंगडम से 50 आक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा 50 आक्सीजन सिलेंडर धर्मशाला में जिला प्रशासन को मिले हैं। इसी तरह से नियमित तौर और मात्रा में आक्सीजन कंस्ट्रेटर तथा आक्सीजन सिलेंडर जिला को मिलने वाले हैं। इसके साथ ही आवश्यक दवाइयां, 1500 आक्सीमीटर, सेनेटाइजर, पी.पी.ई. किट्स भी जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों तथा रोगियों तक पहुंचाई जाएंगी। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन कोविड से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है तथा कोविड संक्रमितों की पूरी देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।

जिला में कोविड रोगियों के उपचार के लिए निर्धारित जोनल अस्पताल, टांडा तथा पपरोला आयुर्वेदिक अस्पताल में चिकित्सकों तथा प्रशासनिक अधिकारियों को निरीक्षण के आदेश भी दिए गए हैं ताकि कोविड रोगियों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में कोविड संक्रमितों को आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करवाने तथा नियमित तौर पर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी स्तर पर कोविड को लेकर लोगों को भय का वातावरण नहीं बने। उन्होंने कहा कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है तथा किसी भी स्तर पर घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों को जि मेदारी के साथ प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी ताकि कोविड के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि जिला स्तर तथा उपमंडल स्तर पर कोविड से निपटने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है ताकि सुचारू मानिटरिंग सुनिश्चित की जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News