कांगड़ा निवासियों के लिए जरूरी सूचना: इन गांवों में कल बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 01:08 PM (IST)
हरिपुर : विद्युत उपमंडल रानीताल के अंतर्गत बुधवार 17 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से सायं कार्य समाप्ति तक 11 के. वी. बणे दी हट्टी फीडर के जरूरी रखरखाव हेतू निम्नलिखित प्रमुख गांवों बालुग्लोआ, चक बन घीण, भंगवार, डोहग पलोटी, पाईसा, लोहारलाडी, सोहरन व खपरनाला आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता आदित्य सूद ने दी है।

