Una: दवा उद्योग से दवाइयों का जखीरा बरामद, बिना परमिशन किया जा रहा था उत्पादन

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 06:17 PM (IST)

टाहलीवाल (गौतम): औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल व बाथू बाथड़ी में दवा उद्योगों के संचालकों में हड़कंप मचा रहा। ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन (डीसीए) हिमाचल प्रदेश ने पुलिस विभाग के साथ मिलकर बाथू के एक उद्योग की मैन्युफैक्चरिंग साइट्स पर अचानक छापा मारा, जिन्हें पहले ‘प्रोडक्शन बंद करने के ऑर्डर’ दिए गए थे। प्रोडक्शन बंद करने के ऑर्डर के बावजूद बाथू का उद्योग दवाइयों का अवैध रूप से उत्पादन कर रहा था। टीम द्वारा भारी मात्रा में दवाइयों का जखीरा कब्जे में लिया गया है। बुधवार को फैक्टरी में जांच देर शाम तक जारी रही।

राज्य दवा नियंत्रक डा. मनीष कपूर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के कुछ उद्योगों में एक साथ योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह ऑप्रेशन उन इकाइयों का निरीक्षण करने के लिए रणनीतिक रूप से पुलिस के साथ मिलकर योजनाबद्ध किया गया था, जिन्हें पहले ड्रग्स एंड कॉस्मैटिक्स एक्ट-1940 के उल्लंघन के लिए उत्पादन रोकने (स्टॉप मैन्युफैक्चरिंग) के आदेश जारी किए गए थे। ऐसे उद्योगों पर योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई है। इस दौरान विशेष अन्वेषण शाखा टीम के इंचार्ज सुनील कुमार संख्यान, सहायक उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी सुनील कुमार, आरक्षी अंकुश, महिला आरक्षी वैशाली और ड्रग इंस्पैक्टर अभिषेक मौजूद रहे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News