Solan: हिमाचल प्रदेश की 47 दवाओं के सैंपल फेल, दवा उद्योगों को नोटिस जारी

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 10:02 PM (IST)

सोलन (पाल): हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 47 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने इस माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश भर में कुल दवाओं के 200 सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल के दवाओं के सैंपलों की संख्या 47 है। जिला सिरमौर के कालाअम्ब स्थित एक उद्योग के दवाओं के 5 सैंपल फेल हुए हैं। सबसे अधिक सैंपल जिला सोलन की दवाओं के फेल हुए हैं। इनकी संख्या 28 है। जिला सोलन में बीबीएन का सबसे अधिक आंकड़ा है। बीबीएन में बनी करीब 23 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं।

इसी तरह जिला सिरमौर के दो प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब व पांवटा साहिब के दवा उद्योगों के दवाओं के कुल 18 सैंपल फेल हुए हैं जबकि एक दवा का सैंपल जिला ऊना का फेल हुआ है। ड्रग विभाग ने इन सभी दवा उद्योगों को नोटिस जारी कर स्टॉक काे बाजार से रिकॉल करने के आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य ड्रग नियंत्रक बद्दी मनीष कपूर ने बताया कि इन सभी दवा उद्योगों को नोटिस जारी कर दिए हैं। यही नहीं ड्रग निरीक्षक द्वारा इन सभी उद्योगों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। स्टॉक को बाजार से रिकॉल करने के भी आदेश दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News