छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षा एवं संस्कारों का सामंजस्य आवश्यक: संजय अवस्थी

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 01:38 PM (IST)

सोलन। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि बेहतर शिक्षा ही समग्र विकास का आधार है। संजय अवस्थी गत दिवस अर्की विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवासी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। विधायक ने इससे पूर्व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवासी परिसर में 23 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित अतिरिक्त स्कूल भवन का लोकार्पण किया।

संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गतिशील नेतृत्व में प्रदेश सरकार यह प्रयास कर रही है कि हिमाचल में छात्रों को विद्यालय स्तर से लेकर महाविद्यालय एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रम स्तर पर आधुनिक एवं गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जाए। इस सोच को ठोस आधार प्रदान करने के लिए शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के संवेदनशील प्रयासों और अध्यापकों की कार्यकुशलता तथा छात्रों के परिश्रम का ही परिणाम है कि आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में समग्र रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।  

विधायक ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कारयुक्त शिक्षा आवश्यक है। आज के ऑनलाईन युग में छात्रों को उत्तरदायी नागरिक बनाने एवं उनके व्यक्तित्व के पूर्ण विकास के लिए अपनी समृद्धि संस्कृति व नैतिक मूल्यों का ज्ञान देना ज़रूरी है। इस दिशा में अध्यापकों और अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं और उनकी समस्याओं को समझें। उन्होंने कहा कि अभिभावक और बच्चों का बेहतर रिश्ता समाज से नशे की समस्या को दूर करने में सहायक बनेगा। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी के लिए कोई भी लक्ष्य असम्भव नहीं है। कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय और अनुशासन के साथ लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाया जा सकता है।

संजय अवस्थी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों के लिए मात्र एक प्रतिशत ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक की सुविधा डॉ. वाई.एस. परमार ऋण योजना के तहत आरम्भ की है। उन्होंने कहा कि पात्र छात्रों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाएं ताकि गरीब वर्ग के मेधावी छात्रों का भविष्य सुरक्षित बन सके। संजय अवस्थी ने इस अवसर पर विद्यालय के होनहार छात्रों को पुरस्कृत किया और सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने पाठशाला के अतिरिक्त कमरों के निर्माण कार्य के लिए 06 लाख रुपए, भनोट से मान तक सम्पर्क मार्ग के लिए 01 लाख रुपए, राजकीय प्राथमिक विद्यालय ज्यालंग के सम्पर्क मार्ग निर्माण कार्य के लिए 01 लाख रुपए, महिला मण्डल मान, बवासी और ज्यालंग को 21-21 हज़ार रुपए, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विद्यार्थियों की ड्रेस के लिए 11 हज़ार रुपए, आयोजन समिति को 21 हज़ार रुपए व स्कूल के बच्चों को 5100 रुपए देने की घोषणा की।

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कार्यकारी प्रधानाचार्य मुकेश कुमार ने इस अवसर पर मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया व वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। संजय अवस्थी ने तदोपरांत ‘विधायक गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत जन समस्याएं सुनीं तथा इनके शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना व प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपनी समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों तक पहुंचाएं ताकि इनका शीघ्र निवारण हो सके।

इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी अर्की के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर कृष्ण लाल, कर्मचन्द पाल व तेजसिंह पाल, विपणन एवं उपभोक्ता महासंघ सोलन के अध्यक्ष सुरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत मान के प्रधान सुरेन्द्र ठाकुर, ग्राम पंचायत दिग्गल के प्रधान पवन कौशल, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, ग्राम पंचायत बदोखरी के उप प्रधान रणजीत सिंह, ग्राम पंचायत मान के पूर्व उप प्रधान गुरदयाल पाल, निर्मला पुंडीर, बृज लाल, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हरीश कुमार, बाघल लैंड लूजर सोसायटी के प्रधान जगदीश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कांत चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बवासी के शिक्षक व छात्र उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News