यूपीए सरकार में 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री एक परिवार की कठपुतली बनकर रहे : जयराम

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2023 - 06:42 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया है कि यूपीए सरकार के समय 10 वर्ष तक प्रधानमंत्री एक परिवार की कठपुतली बनकर रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय 1.76 हजार करोड़ रुपए घोटाले हुए, जिससे भारत की साख को बट्टा लगा। जयराम ठाकुर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के अवसर पर चलाए जा रहे महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत पंचकूला में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को गिनवाया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष तक केंद्र सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा। नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे शक्तिशाली नेताओं में से एक है। इसी कारण भारत ने ब्रिटेन को पछाड़कर 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था का गौरव प्राप्त किया है। 

केंद्र सरकार ने 9 वर्ष में बड़े काम करके दिखाए
जयराम ने कहा कि केंद्र सरकार ने 9 वर्ष में बड़े काम करके दिखाए। इसमें हिमाचल प्रदेश में 9 किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग भी शामिल है। इसी अवधि में 15 नए एम्स, 700 नए मेडिकल कॉलेज, 7 नई ट्रिप्पल आईटी, 11 नई आईआईएम, नए संसद भवन और यूनिटी ऑफ स्टैच्यू इत्यादि का निर्माण कार्य हुआ। कोविड-19 जैसे कठिन दौर में भारत ने अपने लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के अलावा 100 अन्य देशों को भी वैक्सीन दी। केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 व 35 (ए) को हटाया, ट्रिप्पल तलाक को समाप्त किया और अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ किया। पिछले 9 वर्षों में 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय, साढ़े 3 करोड़ आवास, 12 करोड़ से ज्यादा घरों में नल से जल और 19.23 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना के अन्तर्गत लाया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 तक देश में 97 हजार किलोमीटर नैशनल हाईवे था, जो पिछले 9 वर्ष में बढ़कर 1.48 लाख किलोमीटर हो गया है।

सतपाल सिंह सत्ती ने सोनीपत में चलाया महा जनसंपर्क अभियान
हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने मंगलवार को सोनीपत में महा जनसंपर्क अभियान को चलाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने खोया वैभव प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जो वर्ष में 365 दिन काम करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से दिए गए इसी मंत्री के कारण भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। भाजपा आलाकमान की तरफ से उनको सोनीपत और रोहतक के अलावा राजस्थान के दौसा और नागौर का दायित्व सौंपा गया है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News