Cyber Crime : शातिर ने फोन पर भेजा लिंक, क्लिक करते ही ठगी का शिकार हो गया युवक
punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 12:33 AM (IST)

सुंदरनगर (शर्मा): मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत एक युवक के खाते से शातिरों द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से 65 हजार की राशि की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने साइबर क्राइम सैल मंडी में शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार युवक अपना व्यवसाय करता है और शातिरों ने उसकी पत्नी के फोन पर एक मैसेज भेजा और बाद में फोन कर खाते में 50 हजार की राशि ट्रांसफर होने की बात कही। पत्नी ने पति को फोन के बारे में जानकारी दी और पति ने जब व्यक्ति से संपर्क कर पत्नी के खाते में 50 हजार न आने की बात कही तो ठग ने कहा कि उसकी मां बहुत बीमार है और वह अस्पताल के बाहर खड़ा है। पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर हो चुके हैं, जिसका उसने एक मैसेज भी भेजा। ठग की बातों में आते हुए पीड़ित युवक ने उसके द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक कर दिया। इसके बाद उसके खाते से 65 हजार रुपए ठग द्वारा निकाल लिए गए। बैंक खाते से पैसे निकलने के मैसेज आने के बाद युवक को ठगी होने का पता चला, जिसके बाद उसने साइबर क्राइम मंडी में शिकायत दर्ज करवाई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here