सरदार पटेल विश्वविद्याल के अधीन 66 काॅलेजों में होगी ऑनलाइन एडमिशन
punjabkesari.in Friday, Jun 30, 2023 - 11:02 PM (IST)

मंडी (रजनीश): सरदार पटेल विश्वविद्यालय (एसपीयू) मंडी के तहत आने वाले 66 डिग्री काॅलेजों में स्नातक स्तर की प्रथम व द्वितीय वर्ष के दाखिले शुरू हो गए हैं। मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, कांगड़ा व चम्बा जिले के डिग्री काॅलेजों में 8 जुलाई तक दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इसके अलावा इन जिलों में संचालित किए जा रहे 36 बीएड काॅलेजों में प्रवेश के लिए शनिवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके बाद काऊंसलिंग कर बीएड काॅलेजों में सीटों को भरा जाएगा।
HPU की ओर से ही होगा प्रवेश परीक्षा का संचालन
बीएड काॅलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा का संचालन हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से ही किया जाएगा। विश्वविद्यालय में गत वर्ष स्नातक स्तर की बीए, बीएससी व बीकॉम प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी अब दूसरे वर्ष में दाखिला लेंगे जबकि जमा एक की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया के कारण दूर-दराज क्षेत्र के युवाओं को काफी सुविधा रहेगी। प्रवेश लेने वाले युवाओं को कालेजों में नहीं आना पड़ेगा। संबंधित काॅलेजों की वैबसाइट के पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैरिट सूची जारी की जाएगी।
क्या बोले एसपीयू के परीक्षा नियंत्रक
उधर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर सुनील वर्मा ने बताया कि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के तहत आने वाले डिग्री काॅलेजों में स्नातक स्तर की प्रथम व द्वितीय वर्ष में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। 8 जुलाई तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सभी डिग्री काॅलेजों के प्राचार्यों को प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में प्रति कुलपति अनुपमा सिंह ने विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों की बैठक की अध्यक्षता की। प्रति कुलपति ने बताया कि जुलाई महीने में विश्वविद्यालय के सभी विभागों की बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक आयोजित की जाएगी। उन्होंने बोर्ड ऑफ स्टडीज की मीटिंग से पहले सभी विभागों को अपने-अपने पाठ्यक्रम एवं उनसे संबंधित सभी संशोधन तैयार करने के लिए कहा तथा पीएचडी के कोर्स वर्क के पाठ्यक्रम को भी तैयार करने के निर्देश दिए।
एक कमेटी का भी गठन
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एवं सरकार के निर्देशानुसार 3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा तथा जुलाई माह में महिला सशक्तिकरण पर कार्यक्रम करने के लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एडमिशन के लिए डाॅ. पवन कुमार चांद की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है जिसमें डाॅ. जगदीप वर्मा, डाॅ. नरेंद्र, डाॅ. विक्रांत व कुशाल सदस्य होंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here