हिमाचल में कोरोना के 603 नए संक्रमित मरीज, एक की गई जान

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 11:14 PM (IST)

शिमला (जस्टा): हिमाचल प्रदेश में 24 घंटों के अंदर कोरोना से मंडी जिला में 37 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं 603 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें शिमला के ठियोग अस्पताल के 3 डाॅक्टर भी शामिल हैं। संक्रमितों में बिलासपुर के 20, चम्बा के 7, हमीरपुर के 85, कांगड़ा के 144, किन्नौर के 9, कुल्लू के 34, मंडी के 35, शिमला के 80, सिरमौर के 49, सोलन के 108 व ऊना के 32 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा एक दिन के अंदर 73 मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 230888 पहुंच गया है। वर्तमान में 2182 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है, वहीं अभी तक 224811 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। प्रदेश में अभी तक कुल 4069011 लोगों के टैस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 3837458 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आ चुकी है। अभी तक कोरोना से 3964 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों सेे 7667 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 6466 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 694 की रिपोर्ट आना बाकी है।

कोरोना ग्राफ चढ़ा, बंदिशें बढ़ने की संभावना

हिमाचल में अब कोरोना का ग्राफ काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऐसे में अब बंदिशें बढ़ने की भी संभावना बढ़ गई है। शुक्रवार को बिलासपुर से शिमला लौटते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उच्च अधिकारियों से साथ बैठक और कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। जयराम ने निर्देश दिए हैं कि हिमाचल में कोरोना के मामले काफी बढ़ गए हैं, ऐसे में अब किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। कोरोना के बढ़ रहे लगातार मामलों के चलते विभिन्न मेले व बड़े आयोजनों पर रोक भी लग सकती है, वहीं आने वाले दिनों सरकारी कार्यालयों में फाइव-डे वीक व 50 फीसदी स्टाफ वर्क फ्रोम होम के तहत काम करवाया जा सकता है। इसी तरह वीकैंड पर कर्फ्यू भी लग सकता है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News