Kullu: कुल्लू-मनाली हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी ने कुचला भेड़पालक, 10 बकरियों की भी गई जान
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 11:15 AM (IST)

कुल्लू (संजीव): कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पतलीकूहल के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे भेड़पालक और उसकी बकरियों के झुंड को कुचल दिया। इस हादसे में भेड़पालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान महेन्द्र सिंह (37) पुत्र मंगल सिंह निवासी गांव काल्डी, डाकघर टिहरी, तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। वहीं हादसे में करीब 10 बकरियां भी मारी गईं जबकि 2 अन्य घायल हो गईं।
जानकारी के अनुसार भेड़पालक नरोतम राम, जगत राम, हिरदू राम और महेन्द्र सिंह अपनी-अपनी बकरियों को लेकर कनयाल की ओर जा रहे थे। ये सभी लोग बीती रात पतलीकूहल में रुके थे और आज सुबह करीब 2 बजे मनाली की ओर रवाना हुए। जब वे बिंदु ढांक के समीप व्राण क्षेत्र पहुंचे तो सुबह करीब 4:30 बजे कुल्लू की दिशा से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी (एचपी 01बी-5001) ने पहले बकरियों को रौंदा फिर आगे चल रहे महेंद्र सिंह को भी कुचल डाला।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार,हादसे को अंजाम देने वाले गाड़ी चालक की पहचान ललित कुमार पुत्र दलीप सिंह निवासी गलू, डाकघर बलोह, तहसील सदर व जिला मंडी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here