Sirmaur: नशीले कैप्सूल की बड़ी खेप के साथ दबोचा तस्कर, जानें पुलिस को कैसे मिली कामयाबी
punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 05:44 PM (IST)
पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के किशनपुरा में पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति को 2400 नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश का एक व्यक्ति पांवटा साहिब की तरफ नशीले कैप्सूल लेकर आ रहा है। इस पर पुलिस टीम ने किशनपुरा में नाका लगाया था।
नाके के दौरान सुनील कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी बेहट, उत्तर प्रदेश को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 2400 नशीले कैप्सूल बरामद किए। एएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को नशीले कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here