Sirmaur: मारकंडा नदी में फिर शुरू अवैध खनन, पुलिस कार्रवाई से पहले वाहन लेकर भागा खनन माफिया

punjabkesari.in Sunday, Jan 11, 2026 - 09:50 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब के अंतर्गत आने वाले मोगीनंद क्षेत्र में शनिवार देर रात एक बार फिर मारकंडा नदी में अवैध खनन शुरू हो गया। जेसीबी.और टिप्परों के जरिए नदी में नया रास्ता उतार दिया गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले खनन माफिया अधिकांश वाहन फरार हो गए, जबकि एक टिप्पर का चालान कर मामला कोर्ट भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात मारकंडा नदी में जेसीबी और टिप्पर उतारकर अवैध खनन किया जा रहा था। खनन माफियाओं ने नदी के भीतर नया रास्ता बना दिया, जिससे आसपास के लोगों की दिक्कतें और बढ़ गईं। लोगों का कहना है कि अवैध खनन की सूचना देने के लिए उन्होंने माइनिंग ऑफिसर को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं की गई।

इसके बाद स्थानीय लोगों ने एसपी सिरमौर को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। उनके निर्देश पर कालाअम्ब थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले ही मारकंडा नदी से जेसीबी और टिप्पर सड़क पर आ चुके थे और अधिकांश वाहन मौके से गायब हो गए थे। इसके बावजूद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर को कुछ दूरी पर पकड़कर उसका चालान किया। पुलिस अधिकारी के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी, लेकिन वहां से सभी गाड़ियां गायब मिलीं। उन्होंने बताया कि देर रात मैनथापल के पास एक टिप्पर का चालान किया गया है और मामला कोर्ट को भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News