Himachal: बंद कमरे में चल रहा था ''नशे का खेल'', पुलिस ने मारा छापा और दबाेच लिए 4 जिलाें के तस्कर

punjabkesari.in Thursday, Jan 08, 2026 - 07:02 PM (IST)

शिमला (संतोष): शिमला पुलिस की नशेड़ियाें व ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई जारी है और शिमला पुलिस ने समरहिल में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने समरहिल क्षेत्र में 356.280 ग्राम चरस के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार किया है। चाराें आराेपी अलग-अलग जिलाें के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम स्पैशल सैल की टीम ने समरहिल चौक के पास पुलिस पोस्ट के समीप गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम काे गोपनीय सूचना मिली कि गांव धराड़ा (चैली) स्थित जोध सिंह बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर श्याम लाल ठाकुर अपने कुछ साथियों के साथ कमरे से नशीले पदार्थ की खरीद-फराेख्त कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी। तलाशी के दौरान कमरे में 4 युवक मौजूद पाए गए। पुलिस द्वारा कमरे की तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से 356.280 ग्राम चरस बरामद की गई। 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान श्याम लाल ठाकुर निवासी गांव रंगाड़, डाकघर व तहसील ओट, जिला मंडी, अजय कुमार निवासी गांव व डाकघर पेखा, तहसील चिड़गांव, जिला शिमला, सुरेंद्र सिंह निवासी गांव डमर, डाकघर जाहू, तहसील निरमंड, जिला कुल्लू और आकाश ठाकुर निवासी गांव सराहां, डाकघर बनाह, तहसील पच्छाद, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने चारों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News