पतलीकूहल में चरस की खेप के साथ एक गिरफ्तार, भलाण में भांग की खेती पर कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 07:32 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): पुलिस ने पतलीकूहल थाना के अधीन 1 किलोग्राम चरस की खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं भलाण में भांग के 30,000 पौधों को नष्ट किया है।  जानकारी के अनुसार पहले मामले में जब पुलिस टीम पैट्रोलिंग के दौरान सुबह करीब साढ़े 6 बजे मनाली उपमंडल के बनोल नाला में मौजूद थी तो इसी दौरान सामने से एक व्यक्ति आया जोकि पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर जब उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 किलोग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान वीर सिंह (29) पुत्र रामू निवासी बड़ाग्रां के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने करते हुए बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

भलाण में भांग के 30,000 पौधे किए नष्ट

दूसरे मामले में पुलिस ने भलाण में चरस तैयार करने के लिए सवा 3 बीघा जमीन में बीजे गए भांग के 30,000 पौधों को नष्ट किया है। पुलिस के अनुसार भलाण 2 इलाके में पुलिस के दल ने दबिश दी। वहां पर पुलिस ने सवा 3 बीघा भूमि पर चरस तैयार करने के लिए बीजी गई भांग की खेती को नष्ट किया। 30,000 पौधों को नष्ट करने के उपरांत पुलिस ने टीकम राम के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News