Solan: किराए के कमरे में नशे का कारोबार का पर्दाफाश...प्रतिबंधित सिरप की खेप पकड़ी, UP का तस्कर गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:34 PM (IST)

बद्दी (ठाकुर): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस बद्दी के एक्स सैल ने गुप्त सूचना के आधार पर एक किराए के कमरे में छापेमारी कर प्रतिबंधित सिरप की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक विनोद धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि एक्स सैल की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव मलकूमाजरा में अवैध दवाओं का धंधा चल रहा है। सूचना के मुताबिक प्रज्ज्वल शर्मा निवासी वहरौली, थाना व तहसील भिंड़की, जिला फतेहपुर, उत्तर प्रदेश अपने किराए के कमरे से अवैध रूप से निर्मित और प्रतिबंधित सिरप/दवाइयां बेचता है।

सूचना पुख्ता होने पर पुलिस टीम ने तुरंत मलकूमाजरा स्थित कमरे में दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने वहां से 360 शीशियां बरामद कीं। इनमें से कई शीशियां लेबल युक्त थीं, जबकि कई बिना लेबल की पाई गईं। पुलिस ने दवाइयों को जब्त कर आरोपी प्रज्ज्वल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बद्दी में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर नशे के कारोबार से जुड़ा है, इसलिए पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि वह यह खेप कहां से लाता था और इस नैटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने की तैयारी में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News