भक्तों ने मां ज्वालामुखी के दरबार चढ़ाए 2.125 KG सोने के चरण व आभूषण

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 12:29 AM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): ज्वालामुखी मंदिर में भगवान परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया के शुभ मौके पर मां के भक्तों ने मां ज्वालामुखी के दरबार में 1 किलो 750 ग्राम शुद्ध सोने के चरण और आभूषण मां ज्वालामुखी के दरबार में गुप्त दान के रूप में अर्पित किए। बुधवार को दूसरे दिन भक्तों ने भी गुप्त दान के रूप में 375 ग्राम शुद्ध सोने के आभूषण मां ज्वालामुखी के चरणों में अर्पित किए। इस तरह से लगातार दो दिन मां ज्वालामुखी के दरबार में मां के भक्तों ने खूब सोना चढ़ाया है।

उधर, एसीएफ ज्वालामुखी मंदिर राजेंद्र कुमार ने बताया कि मां के चरणों को मुख्य मंदिर के गर्भ गृह में लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि 1 किलो शुद्ध सोने के चरण को लगाने के लिए भक्तों ने 553 ग्राम चांदी भी उन चरणों के बेस में लगाई है ताकि चरणों की पकड़ हो सके और सुरक्षित तरीके से इन्हें सैट किया जा सके। चरणों की सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास शीघ्र ही कोई व्यवस्था अलग तरीके से करने जा रहा है ताकि किसी प्रकार की कोई सुरक्षा की अनहोनी न हो सके। आभूषणों को माता के शयन कक्ष में शयन आरती के दौरान शामिल किया जाएगा।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Recommended News

Related News