Himachal: बिलासपुर की संगीता सोनी ने जीता वीनस मिसेज इंडिया का खिताब

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:29 PM (IST)

बिलासपुर (विशाल): वीनस फिल्म एंड इवैंट्स द्वारा जयपुर-राजस्थान में 4 से 27 अप्रैल तक आयोजित वीनस मिस एंड मिसेज इंडिया-2025 प्रतियोगिता में बिलासपुर की संगीता सोनी ने देश भर की सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया है। उन्हें ज्यूरी पैनल ने ताज पहनाकर व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के ज्यूरी पैनल में मिसेज इंडिया इंटरनैशनल मौसमी चैटर्जी, डा. अर्चना, सुमन कुमावत, दीपम शर्मा, डा. भूमिका गोविंदनी, वीनस मिसेज इंडिया राजस्थान प्रियंका गंगावत शामिल रहीं।

वीनस फिल्म एंड इवैंट्स के प्रबंध निदेशक जेजे कश्यप ने बताया कि सभी चयनित प्रतिभागियों को फैशन एक्सपर्ट द्वारा ग्रूमिंग सैशन दिया गया। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के अलावा फैशन जगत से जुड़ी हुई हस्तियों ने भी शिरकत की। लाडली फाऊंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष शालू, जिला अध्यक्षा अनीता शर्मा, जिला कार्यकारी अध्यक्षा रेखा बिष्ट, लाडली फाऊंडेशन की जिला उपाध्यक्ष एवं हैल्पिंग हैंड संस्था बिलासपुर की प्रधान नीलम सूद, निर्मला राजपूत, सुमन, मोनिका, शालिनी इत्यादि ने कहा कि संगीता सोनी ने बिलासपुर जिला ही नहीं अपितु पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संगीता सोनी के बिलासपुर पहुंचने पर रविवार को लाडली फाऊंडेशन, रेनबो स्टार क्लब एवं हैल्पिंग हैंड्स संस्था द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News