Himachal: सीएम सुक्खू बोले- राजनीति की भेंट नहीं चढ़ेगा मंडी शिवधाम प्रोजैक्ट, शीघ्र पूरा होगा निर्माण

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:08 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के शिवधाम प्रोजैक्ट का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रोजैक्ट को पूरा करने के लिए 3 कंपनियों ने रुचि दिखाई है। अब इसकी टैक्नीकल व फाइनांशियल बिड खुलने के बाद सरकार की तरफ से अंतिम मंजूरी दी जाएगी। सरकार की अंतिम मंजूरी के बाद प्रोजैक्ट पर आगे काम बढ़ेगा। प्रोजैक्ट पर काम शुरू करने से पहले हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) प्रबंधन मुख्यमंत्री के समक्ष प्रैजैंटेशन देगा, जिसके लिए समय मांगा गया है। मंडी शिवधाम का प्रोजैक्ट नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजैक्ट है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सरकार इस प्रोजैक्ट को राजनीति की भेंट नहीं चढ़ने देगी, बल्कि इसे बनाकर तैयार करेगी। शिवधाम में प्रवेश के लिए कैलाश द्वार पर भगवान गणेश की भव्य प्रतिमा का निर्माण मंडी कलम चित्रशैली और काष्ठकुणी शैली में किया जाएगा। यहां शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भी करवाए जाएंगे। माता पार्वती और कार्तिकेय की प्रतिमाएं भी इसमें स्थापित होंगी।

शिवधाम प्रोजैक्ट में होगा 12 ज्योतिर्लिंग का निर्माण 
मंडी शिवधाम प्रोजैक्ट में 12 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण किया जा रहा है। इसके प्राकृतिक संरचनात्मक निर्माण, साइट विकास और ज्योतिर्लिंग के कनैक्टीविटी रोड के लिए करीब 33 करोड़ रुपए की निविदाएं आमंत्रित की गई थीं। अब तक शिवधाम प्रोजैक्ट में 12 में से 5 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण हो चुका है तथा शेष 7 ज्योतिर्लिंगों का निर्माण होना बाकी है। पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 27 फरवरी, 2021 को कांगणीधार (मंडी) में इस प्रोजैक्ट का शिलान्यास किया था, जिसके पहले चरण में करीब 50.22 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान रखा गया है। पहले जिस कंपनी को इसका काम सौंपा गया था, उसने त्रयम्बकेश्वर, मल्लिकार्जुन, ओमकारेश्वर, सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंगों का निर्माण किया। छठे, सातवें और आठवें ज्योतिर्लिंग के मंदिरों के भवन का आधारभूत ढांचा 60 फीसदी ही तैयार होने के बाद इसमें अनियमितताएं संबंधी आरोप लगे थे, जिसके बाद सितम्बर, 2022 से निर्माण कार्य पर विराम लग गया था।

एचपीटीडीसी का टर्नओवर 107 करोड़ पहुंचने को सीएम ने सराहा
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एचपीटीडीसी का टर्नओवर 107 करोड़ रुपए पहुंचने की सराहना की है। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान यह टर्नओवर 78 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर 107 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि एचपीटीडीसी की तरफ से अर्जित लाभ के फलस्वरूप निगम ने पिछले अढ़ाई वर्ष के दौरान पैंशनभोगियों को 41 करोड़ रुपए जारी किए हैं, जबकि पूर्व भाजपा सरकार ने 5 वर्ष के दौरान 26 करोड़ रुपए वितरित किए थे। प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन को आकर्षित करने के लिए 2,415 करोड़ रुपए का निवेश कर रही है, जिससे बेहतर पर्यटन अधोसंरचना, वे-साइड एमीनिटीज और अन्य साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News