पुरानी पेंशन स्कीम को लेकर सडकों पर उतरे कर्मचारी, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

punjabkesari.in Tuesday, Nov 26, 2019 - 01:03 PM (IST)

हमीरपुर(अरविंदर): पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने के लिए कर्मचारी अब सडकों पर उतर कर आंदोलन करने लगे है। इसी कड़ी में हमीरपुर में राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने हमीरपुर बाजार में रैली निकाली और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम हमीरपुर के माध्यम से न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में सरकार को ज्ञापन भी भेजा है और सरकार को चेताया है कि अगर पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल नहीं किया गया तो प्राथमिक शिक्षक अनशन पर बैठ जाएंगे। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान नरेष कुमार ने कहा कि काफी सालों से प्राथमिक शिक्षक पुरानी पेंशन की बहाली के लिए मांग कर रहे है। लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।
PunjabKesari

उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए जल्द सरकार काम नहीं करती है तो शिक्षक संघ के पदाधिकारी अनशन पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि बिना पेंशन के ही कर्मचारी रिटायर्ड हो रहे है। जिस कारण सालों तक सेवाएं देने के बाद ही कोई लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि न्यू पेंशन स्कीम पूरी तरह से छलावा है जिससे कर्मचारी हताश और निराश हो रहे है। बता दें कि पूरे प्रदेष में प्राथमिक शिक्षक संघ के करीब 25 हजार कर्मचारी सेवांए दे रहे है लेकिन न्यू पेंशन स्कीम आने से कर्मचारी अपनेआप को छला महसूस कर रहे है। जिसके चलते ही पूरे प्रदेष में आज प्राथमिक कर्मचारी संघ केद्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News