जमा दो का रिजल्ट घोषित, 73.76 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

punjabkesari.in Monday, Apr 29, 2024 - 06:41 PM (IST)

धर्मशाला (तनुज): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को जमा दो कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। जमा दो का परीक्षा परिणाम 73.76 प्रतिशत रहा है। इस बार जमा दो के तीनों संकायों आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स में 85777 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनमें 63092 छात्र उत्तीर्ण घोषित किए गए। वहीं, 9103 छात्र फेल तथा 13276 को कंपार्टमैंट घोषित किया गया है। इस बार ओवरआल टॉप-10 पर छात्राओं का कब्जा रहा। इसमें 41 विद्यार्थियों में से 30 छात्राएं व 11 छात्र हैं। मैरिट में पहले तीन स्थानों पर विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने कब्जा जमाया है। पहले स्थान पर 494 अंक लेकर भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा कुल्लू की छाया चौहान रही हैं। वहीं दूसरे स्थान पर एस.डी. पब्लिक स्कूल हमीरपुर की श्रुति शर्मा ने 492 अंक प्राप्त किए। मैरिट सूची में तीसरे स्थान पर 491 अंक लेकर मिनर्वा सीनियर सैकेंडरी स्कूल घुमारवीं की ऐंजल व हिम एकैडमी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के पियूष ठाकुर रहे हैं। सोमवार को स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन एवं डी.सी. कांगड़ा हेमराज बैरवा ने प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के जमा दो कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया। उन्होंने कहा कि इस बार टॉप-10 छात्रों में 30 लड़कियां जबकि 11 लड़के शामिल हैं, जिनमें सरकारी स्कूलों से 10 और निजी स्कूलों से 31 छात्र टॉप-10 की मैरिट में आए हैं। उन्होंने बताया कि इस बार रिकॉर्ड समय 25 दिनों में परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि पहली बार छात्रों के प्रमाण पत्र डिजीलॉकर में अपलोड किए जा रहे हैं, जिन्हें वह 24 घंटे के बाद देख सकते हैं। विद्यार्थियों को हायर एजुकेशन के लिए अब मार्कशीट का इतंजार नहीं करना पड़ेगा। ऑनलाइन डिजीलॉकर में उपलब्ध मार्कशीट का प्रयोग विद्यार्थी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जमा दो कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान 76 नकल के मामले पकड़े थे। इन मामलों की 24 अप्रैल को सुनवाई की गई थी। नकल सामग्री के साथ पकड़े गए विद्यार्थियों के संबंधित पेपर कैंसल कर दिए गए हैं। इसके अलावा बारिश और बर्फबारी के कारण जिन स्थानों पर विद्यार्थी परीक्षाएं देने से वंचित रहे थे, उनको विशेष अवसर दिया गया है तथा 3 से 9 मई तक उनकी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी तथा उनका रिजल्ट बाद में घोषित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को भी घोषित किया जाएगा।

घट रही पास प्रतिशतता, चिंता का विषय
पिछले 3 सालों से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की जमा दो कक्षा की पास प्रतिशतता घट रही है। बोर्ड चेयरमैन एवं डी.सी. कांगड़ा हेमराज बैरवा ने भी इस पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि हर साल घट रही पास प्रतिशतता पर चिंतन करने की आवश्यकता है और इसके कारणों बारे भी पता करना होगा। स्कूल स्तर पर इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। बता दें, वर्ष 2021 में कुल परीक्षार्थी 1,16,784 थे और पास प्रतिशतता 92.77 प्रतिशत रही थी। वर्ष 2022 में कुल परीक्षार्थी 90,375 और पास प्रतिशतता 93.90 रही थी। इसके बाद वर्ष 2023 में कुल परीक्षार्थी 91,440 थे और पास प्रतिशतता 79.4 थी जबकि इस वर्ष कुल 85,777 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें पास प्रतिशतता 73.76 रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News